देहरादून: उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. यहां से बीजेपी के टिकट पर सीएम पुष्कर सिंह धामी चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई है. अब उपचुनाव को लेकर बुधवार को बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक दिल्ली में होगी.
उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसको लेकर बुधवार को बीजेपी बैठक दिल्ली में होने वाली है. इस बैठक में शामिल होने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली पहुंच चुके हैं. वे दिल्ली में बीजेपी संगठन की बैठक में हिस्सा लेगें. बैठक में चंपावत उपचुनाव के लिए रणनीति तैयार होगी. बीजेपी के ओर से सीएम पुष्कर सिंह धामी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने अभी तक इस सीट पर अपना उम्मीदवार तय नहीं किया है. लेकिन बीजेपी ने रणनीति बनाने के लिए आज दिल्ली में बैठक बुलाई है. जिसके लिए सीएम दिल्ली पहुंच चुके हैं.
बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की थी. पार्टी को राज्य की 70 विधानसभा सीटों में से कुल 47 सीटें मिली थी. लेकिन राज्य के सीएम और पार्टी के सीएम फेस रहे पुष्कर सिंह धामी अपनी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे. जिसके बाद से भी बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने उनपर भरोसा जताया और फिर दोबारा राज्य का सीएम बनाया. जिसके बाद उनके किसी सीट पर चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही थी. हालांकि अब उनका चंपावत से चुनाव लड़ना तय हो गया है. यहां उपचुनाव 31 मई को होंगे जबकि नतीजे 3 जून को घोषित किए जाएंगे.