जीवनशैलीस्वास्थ्य

इन चीजों के साथ पपीते का सेवन करने से हो सकती हैं यह परेशानियां

नई दिल्ली: ज्यादातर लोग पपीते (Papaya) को बड़े चाव के साथ खाते हैं, तो वहीं कुछ लोगों को चिकित्सकों के परामर्श पर पपीते (Papaya) को खाना पड़ता है। पपीते में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं। पेट से संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए पपीते (Papaya) का सेवन करने से जल्द राहत मिलती है। आपने पपीते के बारे में कई फायदे सुने होंगे, लेकिन आज इस लेख में आप पपीते से होने वाले नुकसान के बारे में जानेंगे, तो चलिए जानते हैं पपीते (Papaya) के बारे में।

केले के साथ पपीते (Papaya) का सेवन नहीं करना चाहिए। आयुर्वेद में इन दोनों फलों को साथ खाने के लिए मना किया जाता है। इन दोनों का एक साथ सेवन करने से पाचन क्रिया गड़बड़ा सकती है। दोनों के साथ सेवन से मितली, अपच, गैस, सिर दर्द और उल्टी जैसी समस्या हो सकती है।

पपीते (Papaya) की तासीर गर्म होती है, पपीते को गर्भवती महिलाओं को नहीं खिलाना चाहिए। इस अवस्था में पपीता खाने से गर्भ में मौजूद भ्रूण को नुकसान पहुंच सकता है और गर्भपात भी हो सकता है।

दिल से संबंधित समस्याओं वाले लोगों को भी ज्यादा पपीता (Papaya) नहीं खाना चाहिए। इस स्थिती में ज्यादा पपीता खाने से ह्रदय गति कम हो सकती है।

पपीता (Papaya) ब्लड शुगर के लेवल को भी कम कर सकता है। जो लोग ब्लड शुगर की दवाएं ले रहे हैं, उन्हें डॉक्टर की सलाह के बगैर कभी भी पपीते का सेवन नहीं करना चाहिए।

पपीते (Papaya) में फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जिससे यह पेट को साफ करता है और कब्ज की समस्या को दूर करता है। पपीते के ज्यादा सेवन से पेट में ऐंठन, दर्द और डायरिया की समस्या हो सकती है।

अगर किसी व्यक्ति को सांस से संबंधित बीमारी है, तो उन्हें डॉक्टर की सलाह के बिना पपीते (Papaya) का सेवन नहीं करना चाहिए। पपीते में मौजूद पपेन ऐसे लोगों के लिए एलर्जी का कारण बन सकता है, इससे सांस लेने में समस्या पैदा हो सकती है।

Related Articles

Back to top button