![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2022/05/post-Learn-the-benefits-of-rose-water-in-skin-hair-and-body-1.jpg)
कुदरत में कई ऐसे फूल पाए जाते हैं, जिनके उपयोग से हमारे शरीर को कई फायदे मिलते हैं। आज हम अपने इस लेख में गुलाब के फूल द्वारा बनाया गया गुलाब जल के बारे में कुछ गुणकारी जानकारी देंगे।
गुलाबों के फूलों से बनाया गया गुलाब जल हमारे लिए कई तरह से गुणकारी माना गया है, इसका उपयोग हम कई अलग-अलग तरीकों से करते हैं। गुलाब जल से होने वाले फायदे त्वचा में गुलाब जल के उपयोग से हमें कई फायदे मिलते हैं, यह हमारी त्वचा में निखार लाता है, त्वचा के पीएच को संतुलित रखता हैं, कील मुंहासे ठीक करने में कारगर माना गया है, त्वचा में नमी को बरकारर रखता है, आंखों के नीचे काले घेरे ठीक करता है, सनबर्न को दूर करता है, त्वचा के छिद्रों को साफ करता है और बालों के लिए भी उपयोगी माना गया है इसके साथ ही यह हमारे शरीर में पाचन क्रिया जैसी समस्या को दूर करता है, मानसिक तनाव को दूर करता है, संक्रमण को दूर करता है, गले में खराश और दांतो के लिए भी यह कारगर माना गया है।
गुलाब जल उपयोग करने का तरीका
सबसे पहले चंदन पाउडर और गुलाब जल को एक साथ मिला लें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। अच्छे से लगाने के बाद इसे 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर त्वचा को ठंडे पानी से धो लें।
गुलाब जल हेयर मास्क की तरह
गुलाब जल का उपयोग हेयर मास्क की तरह भी किया जा सकता है, जी हां इसमें कुछ सामग्रियों को मिलाकर हेयर मास्क आसानी से तैयार हो जाता है इसकी विधि और फायदे हम नीचे विस्तार से बता रहे हैं।
सामग्री
तीन चम्मच गुलाब जल
एक से दो चम्मच वर्जिन ऑलिव ऑयल या बादाम का तेल
दो चम्मच गुड़हल पाउडर
एक चम्मच शहद
उपयोग करने का तरीका
सभी सामग्रियों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
फिर इसे 10 मिनट के लिए अलग रख दें।
10 मिनट के बाद इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं।
करीब आधे घंटे तक इसे बालों में लगा रहने दें।
फिर माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें।
गुलाब से बनी चाय
गुलाब जल से बनी चाय का उपयोग लोग स्वस्थ रहने के लिए करते हैं, चलिए, आगे इसे बनाने की विधि और यह कैसे लाभदायक है जानते हैं।
सामग्री
दो गुलाब के फूल
दो कप पानी
एक चम्मच शहद
नींबू के रस की 3 से 4 बूंदें
उपयोग करने का तरीका
एक पैन में पानी गर्म करें।
फिर उसमें गुलाब की पंखुड़ियां डाल दें।
जब अच्छे से पानी में उबाल आ जाए, तो इसे 10 मिनट के लिए रख दें।
फिर इसे छानकर स्वादानुसार शहद और नींबू का रस मिला लें।
लीजिए, तैयार है आपकी गुलाब की चाय।
गुलाब जल को हम त्वचा और बालों से लेकर खाने तक में कई प्रकार से उपयोग में ला सकते हैं।