कमजोर पड़ा ‘असानी’, अगले 5 दिन जमकर तपेंगे ये राज्य, दिल्ली में लू के आसार
नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान ‘असानी’ बुधवार देर रात आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम और नरसापुरम के बीच कमजोर होकर गहरे दबाव में तब्दील हो गया। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने यह जानकारी दी। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, तटीय आंध्र प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा भारत के कई राज्यों में अगले पांच दिनों के दौरान तेज गर्मी पड़ने के आसार हैं।
एसडीएमए के निदेशक बी आर आंबेडकर ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ‘असानी’ कमजोर होकर राज्य के यानम-काकीनाडा क्षेत्र में बंगाल की खाड़ी में मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि हालांकि, तटीय आंध्र प्रदेश के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होगी और 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। एसडीएमए के निदेशक ने कहा, ”लोगों को सतर्क रहना चाहिए और मछुआरों को समुद्र में नहीं जाना चाहिए क्योंकि बंगाल की खाड़ी में मौसम प्रतिकूल रहेगा।”
गर्मी के क्या हैं हाल
IMD की तरफ से बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अगले 5 दिनों के दौरान लू का दौर जारी रहेगा। विभाग ने बताया कि इन क्षेत्रों और महाराष्ट्र में अधिकतम तापमान में खास इजाफा होने के आसार कम हैं। वहीं, दो दिनों के दौरान पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान में बढ़त की संभावनाएं कम हैं, लेकिन इसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि फिलहाल पश्चिमी राजस्थान के लगभग सभी स्थानों में अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हो रहे हैं। यानी राज्य के अधिकतर भागों में लू का दौर जारी है। उन्होंने बताया कि अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी होने से पश्चिमी राजस्थान के लगभग सभी स्थानों पर लू तथा कहीं-कहीं भीषण लू चलने की संभावना बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान 46 से 47 डिग्री सेल्सियस होने की प्रबल संभावना है। वहीं पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 45 से 46 डिग्री रिकॉर्ड होने की प्रबल सम्भावना है। उन्होंने बताया कि आगामी चार-पांच दिनों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा।
IMD के अनुसार, पूर्वी राजस्थान औऱ मध्य प्रदेश में 15 मई तक हीटवेव की स्थिति बन सकती है। वहीं दक्षिण हरियाणा-दिल्ली, दक्षिण पंजाब में भी 12 मई से 15 मई के बीच लू चलने के आसार हैं।