उत्तराखंडराज्यराष्ट्रीय

अब हेमकुंड साहिब में भी तय हुई श्रद्धालुओं की संख्या

जोशीमठ । श्री हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट 22 मई को खोले जाएंगे। श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

इस बार ट्रस्ट की ओर से धाम में सुविधाओं को देखते हुए प्रतिदिन पांच हजार लोग ही हेमकुंड साहिब के पवित्र सरोवर में डुबकी लगा सकेंगे व मत्था टेक सकेंगे। प्रतिदिन पांच हजार सिख श्रद्धालुओं को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसको लेकर श्रद्धालुओं को उत्तराखंड पर्यटन विभाग की बेबसाइट एचटीटीपीएस:// रजिस्ट्रेशनएंडटूरिस्टकेअरडॉट यूकेडॉट जीओवीडॉट इन पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।

श्रद्धालु मोबाइल एप टूरिस्ट केअर उत्तराखंड पर भी पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अलावा जो श्रद्धालु किसी कारणवश आनलाइन पंजीकरण करने में असमर्थ हैं, वे लक्ष्मण झूला मार्ग ऋषिकेश स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में स्थापित केंद्र पहुंचकर पंजीकरण करा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button