राज्य

हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस की जागरूकता फैलाने के लिए दौडे़ इंश्योरेंस कर्मी

जयपुर । इंश्योरेंस फिटर्निटी को आभार जताने और हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस के लिए जागरूकता फैलाने के लक्ष्य से आज ’इंश्योरेंस स्वाभिमान रन’ का जयपुर में आयोजन किया गया। इस रन में इंश्योरेंस कर्मियों के साथ जैपुराईटस कदम से कदम मिलाकर दौडे़ते नजर आए। रन का आयोजन जस्ट हेल्थ एंड वेलनेस (जेएचडब्लू) और श्री राम कृष्णा अस्पताल के तत्वाधान में किया गया। समाज के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले इंश्योरेंस कर्मियों भी इस कारण के लिए दौड़ते देखे गए।

एसआरके अस्पताल के संस्थापक और निदेशक, डॉ राकेश शर्मा ने बताया कि आज मुख्य अतिथि, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री, काली चरण सराफ, पार्षद लाल कोठी, हिमांशु जैन; प्रमुख एचआर, जयपुर, पायस दुग्ध उत्पादक, जयेंद्र चतुर्वेदी और विभिन्न इंश्योरेंस कंपनियों के जोनल प्रमुख द्वारा ’इंश्योरेंस स्वाभिमान रन’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस 2 से 3 किमी मिनी मैराथन में 250 से अधिक प्रतिभागियों ने एसआरके अस्पताल से ज्योति नगर पुलिस स्टेशन तक और वापस अस्पताल लौटकर अपनी रन पूरी की।

आपात स्थिति के समय हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस एक बहुत ही आवश्यक वित्तीय बैकअप प्रदान करती है। स्वास्थ्य, जोखिम और अनिश्चितताएं जीवन का एक हिस्सा हैं, जिसकी योजना बनाकर कोई बीमार नहीं पड़ सकता, लेकिन वित्तीय पहलू के लिए निश्चित रूप से तैयारी की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button