देहरादून: उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता से भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया। कहा कि संबंधित पर कार्रवाई के साथ ही शिकायत करने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि कोविड काल में चारधाम यात्रा के कुशल प्रबंधन से हमने अपनी क्षमता सिद्ध की है। अब हमारे सामने कांवड़ मेला आयोजन की चुनौती है। शासन, प्रशासन और पुलिस बेहतर प्रबंधन के साथ इसे भव्य बनाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को आन्नेकी हेत्तमपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत उत्तराखंड आवास एवं विकास परिषद की निजी सहभागिता से कमजोर आर्थिक वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए बनाए जाने वाले 2464 आवासीय भवनों का सामूहिक शिलान्यास किया। 17,332.07 लाख की लागत से बनने वाले प्रस्तावित 2464 ईडब्ल्यूएस आवासीय भवनों में से विधान सभा क्षेत्र रानीपुर के लिए 1152, खानपुर के लिए 768 एवं मंगलौर के लिए 544 भवन बनाए जाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रोशनाबाद-बिहारीगढ़ मार्ग के बीच क्षतिग्रस्त हेत्तमपुर पुल के पुनर्निर्माण तथा इसकी निगरानी के लिए समिति गठन की घोषणा की। उन्होंने एकल आवासीय मानचित्रों की स्वीकृति की प्रक्रिया के सरलीकरण को बनाए गए ऐप की भी बटन दबाकर शुरुआत की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश व प्रदेश की माता-बहनों को छत देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परोपकारी कार्य किया है। कहा कि सरकार का संकल्प है कि मार्च 2024 तक समस्त आवासों का कार्य पूरा कर लाभार्थियों को हस्तांतरित कर दिया जाए। हमारी सरकार का लक्ष्य पारदर्शी, समयबद्ध एवं भ्रष्टाचार मुक्त शासन दें। मुख्यमंत्री, हरिद्वार सांसद, शहरी विकास मंत्री सहित अन्य अतिथियों का विशाल माला एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि उत्तराखंड हिमालयी राज्यों में विकास के क्षेत्र में काफी आगे है।