देहरादून: उत्तराखंड की धामी सरकार ने गुरूवार को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए राज्य का बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधान सभा के पटल पर वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कुल 63 हजार करोड़ का बजट पेश किया। बजट में राज्य के किसानों और नौजवानों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की गई है। धामी सरकार द्वारा पेश बजट में कृषि और विपणन को प्राथमिकता दी गई। युवाओं को रोजगार देने के वादे के साथ ही सरकार ने हर वर्ग को लुभाने की कोशिश की है।
बता दें कि विधानसभा चुनाव के कारण मार्च में सरकार पहली तिमाही के लिए लेखानुदान लेकर आई थी। अब सरकार शेष अवधि के लिए बजट पेश किया है। कैबिनेट की बैठक में सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए करीब 63 हजार करोड़ रुपये के बजट प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
इसके साथ ही व्यापारियों का बीमा कवर भी बढ़ाया गया। केंद्र पोषित योजनाओं को शक्ति से लागू करेगी सरकार। सौंग परियोजना केंद्र से मंजूर।
जानिये बजट की खास बातें
1. चाय विकास योजना के लिए 18.4 करोड़ का प्रावधान।
2. केंद्र पोषित व बाह्य सहायतित योजनाओं को तेजी से लागू करने की घोषणा।
3. 1 हजार 930 करोड़ की योजना से टिहरी झील का विकास।
4. ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने पर कार्य।
5. 1 हजार 750 की लागत से देहरादून से मसूरी परियोजना की भारत सरकार से स्वीकृति।
6. चाय बागानों को टी टूरिज्म के लिए तैयार किया जाएगा।
7) पेयजल आपूर्ति के लिए दो योजनाओं का ऐलान किया गया है।
8) पर्वतीय क्षेत्रों में 1216 पटवारियों को बाइक देने की घोषणा।