![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2022/06/ED-raids-multiple-locations-across-Delhi-in-money-laundering-case-against-Delhi-Minister-Satyendar-Jain-764x430-1.gif)
नयी दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) धन शोधन (Money Laundering Case) के एक मामले में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Minister Satyendar Jain) और उनके सहयोगियों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई स्थानों पर छापेमारी कर रहा है। अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संघीय जांच एजेंसी के अधिकारी कम से कम 10 आवासीय तथा व्यावसायिक स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं।
राहुल गांधी को मिली ED से राहत, पूछताछ को 20 जून तक टालने का अनुरोध किया स्वीकार
ईडी (ED) ने जैन (57) को 30 मई को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था। अभी वह न्यायिक हिरासत में हैं। एजेंसी ने दावा किया है कि जैन की गिरफ्तारी के बाद उनके परिवार तथा अन्य के खिलाफ इसी तरह की छापेमारी में 2.85 करोड़ रुपये की ‘‘बेहिसाब” नकदी और 133 सोने के सिक्के जब्त किए गए हैं।
जैन के खिलाफ कथित हवाला सौदे के आरोप में पीएमएलए के तहत एजेंसी जांच कर रही है। दिल्ली सरकार के मंत्री जैन के पास फिलहाल दिल्ली का कोई विभाग नहीं है।