स्पोर्ट्स

कॉमनवेल्थ गेम्स में नीरज चोपड़ा करेंगे दल की अगुवाई

नई दिल्ली: भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) ने राष्ट्रमंडल खेलों के लिए 37 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम की अगुवाई ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा करेंगे. 37 सदस्यीय टीम में 18 महिला खिलाड़ी हैं जिसमें स्प्रिंटर हिमा दास और दुती चंद भी शामिल हैं. चयनकर्ताओं ने पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले टीम का भी चयन किया है.

हाल ही में 3000 मीटर स्टीपलचेज में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने वाले अविनाश साब्ले और पिछले महीने 100 मीटर का अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने वाली ज्योति याराजी को भी टीम में जगह मिली है. दो सौ मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक अमलान बोरगोहेन को टीम में जगह नहीं मिली है क्योंकि वह एएफआई द्वारा तय राष्ट्रमंडल खेलों का क्वालिफाइंग मार्क हासिल नहीं कर पाए. ऊंची कूद में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक तेजस्विन शंकर को भी टीम में जगह नहीं मिली है.

अनुभवी डिस्कस सीमा पूनिया को अतीत में उनके प्रदर्शन को देखते हुए पांचवीं बार राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने का मौका दिया गया है. हालांकि सीमा को अमेरिका में प्रतियोगिता के दौरान एएफआई द्वारा तय क्वालिफाइंग मार्क हासिल करना होगा. पूनिया ने अब तक अपने चारों राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीते हैं.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए एथलेटिक्स टीम

पुरुष: अविनाश साब्ले (3000 मीटर स्टीपलचेज), नितेंदर रावत (मैराथन), एम श्रीशंकर और मोहम्मद अनस याहिया (लंबी कूद), अब्दुल्ला अबुबकर, प्रवीण चित्रावेल और एल्दोसे पॉल (ट्रिपल जंप), तेजिंदरपाल सिंह तूर (शॉट पुट), नीरज चोपड़ा, डीपी मनु और रोहित यादव (जैवलिन थ्रो), संदीप कुमार और अमित खत्री (पैदल चाल), अमोज जैकब, नोह निर्मल टॉम, राजीव अरोकिया, मोहम्मद अजमल, नागनाथन पांडी और राजेश रमेश (4X 400 मीटर रिले)

महिला: एस धनलक्ष्मी (100 मीटर और 4X 100 मीटर रिले), ज्योति याराजी (100 मीटर बाधा दौड़), ऐश्वर्या बी (लंबी कूद और ट्रिपल जंप) और ए. सोजन (लंबी कूद), मनप्रीत कौर (शॉट पुट), नवजीत कौर ढिल्लों और सीमा अंतिल पूनिया (डिस्कस थ्रो), अन्नु रानी और शिल्पा रानी (जैवलिन थ्रो), मंजू बाला सिंह और सरिता रोमित सिंह (हैमर थ्रो), भावना जाट और प्रियंका गोस्वामी (पैदल चाल), हिमा दास, दुती चंद, श्रावणी नंदा, एमवी जिलाना और एनएस सिमी (4X 100 मीटर रिले).

Related Articles

Back to top button