IND vs ENG: माइकल वाॅन ने तीसरे टेस्ट के लिए विस्फोटक बल्लेबाज को दी टीम में जगह, ओपनर भी बदले
हेडिंग्ले. टीम इंडिया (Team India) ने दूसरा टेस्ट जीतकर मेजबान इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया है. लॉर्ड्स में खेले गए मैच में (IND vs ENG) भारत ने इंग्लैंड को 151 रन से हराया था. इस तरह से टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से हेडिंग्ले में खेला जाना है. मुकाबले से पहले इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने टीम में बदलाव की बात कही है.
टेलीग्राफ में लिखे अपने कॉलम में माइकल वॉन ने कहा कि रॉरी बर्न्स और डॉम सिबली की जोड़ी फेल रही है. ऐसे में युवा खिलाड़ी को बतौर ओपनर मौका दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘हसीब हमीद ने भले ही दूसरे टेस्ट में सिर्फ 0 और 9 रन बनाए हों. लेकिन वे अच्छे दिख रहे थे. ऐसे में मैं चाहूंगा कि उन्हें बतौर ओपनर रॉरी बर्न्स के साथ मौका दिया जाए.’ उन्होंने कहा कि रॉरी बर्न्स और सिब्ली की जोड़ी इस साल 10 बार शून्य रन पर आउट हुई है. इतना ही नहीं लगभग 37 फीसदी साझेदारी के दौरान ये जोड़ी दूसरा ओवर भी पार नहीं कर सकी.
माइकल वॉन ने कहा कि अनुभव को देखते हुए डेविड मलान को नंबर-3 पर मौका दिया जाना चाहिए. उनके पास अच्छा अवसर है. मलान के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो वे टी20 में अधिक सफल हैं और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने 15 टेस्ट में 28 की औसत से 724 रन बनाए हैं. एक शतक और 6 अर्धशतक जड़ा है. वनडे के 6 मैच में उन्हाेंने 40 की औसत से 158 रन बनाए हैं. दो अर्धशतक भी लगाया. उन्होंने 30 टी20 इंटरनेशनल में 43 की औसत से 1123 रन बनाए हैं. एक शतक और 11 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 139 का है. यानी डेविड मलान का प्रदर्शन टी20 में सबसे अच्छा रहा है.
मार्क वुड दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन गेंदबाजी नहीं कर सके थे. वे चोटिल हैं. इसके बाद भी माइकल वॉन ने उन्हें तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में जगह दी है. उन्होंने टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है. डॉम सिबली की जगह डेविड मलान को मौका दिया है. मार्क वुड से पहले चोट के कारण स्टुअर्ट ब्रॉड, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं. बेन स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य कारणों से अनिश्चितकालीन अवकाश लिया है. इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा, ‘चिकित्सक वुड की चोट पर नजर रखे हुए हैं. अगले दो दिनों में स्थिति अधिक स्पष्ट हो जाएगी. हम उससे और चिकित्सकों के साथ बात करके ही कोई फैसला करेंगे.’