कांवण यात्रा की तैयारियों में जुटा प्रशासन, मेरठ एसपी ने किया रुट का निरीक्षण
मेरठ : मेरठ में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है। शनिवार को एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने एसपी देहात केशव कुमार और एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव के साथ कांवड़ रूट का निरीक्षण किया। इस दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ उनका पूरा फोकस ट्रैफिक व्यवस्था पर रहा। इस निरीक्षण को रविवार को एडीजी जोन राजीव सभरवाल और आईजी रेंज प्रवीण कुमार के साथ होने वाली बैठक की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है।
शासन की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन कांवड़ यात्रा की तैयारियों में जुट गया है। तीन दिन पहले डीएम दीपक मीणा ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी को साथ लेकर पूरे कांवड़ रूट का निरीक्षण किया और कई बिंदुओं पर चर्चा की। अगले ही दिन इस रूट के गड्ढे भरने का काम शुरू हो गया। शनिवार को एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने भी अपनी तैयारियों को रफ्तार देनी शुरू कर दी।
उन्होंने एसपी देहात केशव कुमार व एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव के साथ पूरे कांवड़ रूट का निरीक्षण किया। बहसूमा आदि रूटों से होते हुए तीनों अफसरों ने मुजफ्फरनगर की सीमा तक हालातों को देखा। सुरक्षा के साथ-साथ ट्रैफिक पर उनका खासा फोकस रहा। एसएसपी ने कहा कि इस तरह की व्यवस्था तैयार हो, जो लंबे समय तक चल सके।