टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

पालघर के तारापुर MIDC प्लांट में लगी भयंकर आग, सुने गए 10 धमाके, इलाके में दहशत

नई दिल्ली/मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) से आ आरही एक बड़ी खबर के अनुसार, यहां के पालघर के तारापुर (Tarapur) में एक केमिकल फैक्ट्री में भयंकर आग लगी हुई है। उक्त घटना बीते मंगलवार देर रात की है, जब महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MIDC) प्लांट में अचानक एक के बाद एक 10 से 12 धमाके हुए। इन धमाकों के बाद आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया है।

फिलहाल मौके पर पहुंचे दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही हैं। वहीँ अधिकारीयों के मुताबिक आग पर जल्द ही काबू नहीं पाया गया तो बहुत ज्यादा बड़ा आर्थिक नुकसान भी हो सकता है।

खबरों के मुताबिक यह आग इतनी भयंकर है कि इसकी लपटें यहां से कई किलोमीटर दूर तक से भी दिखाई दे रही थीं। वहीं प्लांट में आग लगने के चलते, इस इलाके केमिकल धुआं फैल गया, जिसकी वजह से वहां के लोगों को अब सांस लेने में भी काफी मुश्किल हो रही हैं। हालांकि आग किस वजह से लगी इसके कारणों का खबर लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया है।

बता दें कि आगजनी की यह घटना,बोईसर के तारापुर इंडस्ट्रियल एस्टेट में प्रीमियर इंटरमीडिएट केमिकल कंपनी में हुई है। हालाँकि दो महीने पहले भी यहां के एक केमिकल प्लांट में भीषण आग लग गई थी, जिससे इलाके में खासा हड़कंप मच गया था।

Related Articles

Back to top button