प्रयागराज

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने प्रयागराज में किया वृक्षारोपण जन आंदोलन 2022 का शुभारंभ

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में आज से वृहद वृक्षारोपण जन आंदोलन 2022 का शुभारंभ हुआ है। इस उपलक्ष में प्रयागराज में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने वृक्षारोपण जन अभियान का शुभारंभ किया। प्रयागराज के झूसी कनिहार क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने पीपल और बरगद आवा पाकड़ का पेड़ रोपित किया और इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अपना संबोधन देते हुए कहां कि प्रदेश में शुरू किया गया आज से यह जन आंदोलन स्वच्छता और हरियाली का एक अलग संदेश देगा इसको लेकर के आज विदेशों में चर्चा हो रही है कि एक साथ उत्तर प्रदेश में इतने पेड़ कैसे लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर बढ़ रहे ग्लोबल वार्मिंग के खतरे पर भारत के प्रधानमंत्री ने इसमें अपनी भूमिका निभाने की बात कही है और विश्व के सामने उन्होंने यह बात रखी है कि भारत में अपनी सहभागिता जाएगा और वह कार्बन उत्सर्जन को भी कम करेगा और हरियाली भी लाएगा आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के योगी सरकार कदम से कदम मिलाकर के चल रही है। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि अमृतसर रोपण के साथ एक स्वच्छता का संदेश भी देते हैं। आज वृक्षों की कमी की वजह से तमाम तरह की विषैली गैसें जनमानस के जीवन पर खतरा मंडरा रही है। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने मौजूद जनप्रतिनिधि सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों से यह अपील की जिस तरह से वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है।

इसी तरह से हर व्यक्ति एक एक वृक्ष को गोद ले और उसकी सेवा करें तो निश्चित रूप से यह अभियान साकार रूप लेगा कार्यक्रम के दौरान उप उप मंत्री ने आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए खिलौने व बर्तन को वितरित किया। साथ ही साथ कार्यक्रम में सहभागिता निभाने वाले शिक्षकों और बच्चों को पुरस्कृत किया। बता दें कि आज शुरू हुए इस वृक्षारोपण अभियान में प्रयागराज में विभिन्न विभागों के सहयोग से 49 लाख पौधे रोपित किए गए। जनपद प्रयागराज मैं वृक्षारोपण के लिए कुल 71 लाक पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है जबकि पूरे प्रदेश में कुल 35 करोड़ पौधे इस अभियान में लगाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button