उत्तराखंड

उत्तराखंड: रामनगर में बड़ा हादसा, नदी के तेज बहाव में बही कार, सवार 10 लोगों में से 9 की मौत

नई दिल्ली. उत्तराखंड (Uttrakhand) से आ आरही एक दिल दहलानेवाली खबर के अनूसार आज यानी शुक्रवार सुबह यहां के रामनगर (Ramnagar) में एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल पंजाब के पटियाला निवासी पर्यटकों की कार रामनगर के ढेला नदी के तेज बहाव में बहने से यहां 9 लोगों की मौत हो गई है। खबर के अनुसार इनोवा कार में सवार दस पर्यटक ढेला रामनगर स्थित रिसॉर्ट में अपने प्रवास कर लौट रहे थे।

तभी रामनगर के ढेला नदी के रापटे में सुबह पर्यटकों की कार तेज बहाव में बह गई। इस कार में सवार 10 लोगों में 9 की मौत हो गई है। वहीं 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार फिलहाल रामनगर की सरकारी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस फिलहाल मृतकों की शिनाख्त में जुटी है। जानकारी के अनुसार पर्यटक पंजाब के पटियाला निवासी बताए गए हैं। मौके पर स्थानीय पुलिस व अग्निशमन दल मौके पर मौजूद है।

घटना पर जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह 5:45 के आसपास पर्यटक ढेला नदी के रास्ते पर पहुंचे ही थे कि नदी में आए तेज बहाव में उनकी कार अचानक बह गई। खबर लिखे जाने तक इस कार मे सवार 4 पर्यटकों के शव पुलिस द्वारा बरामद कर लिए गए हैं। वहीं एक युवती नाजिया उम्र 22 वर्ष को घायल अवस्था में अस्पताल में भेजा गया है। वहीं पुलिस ने बताया कि कार में अभी पांच लोगों के शव और हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास चल रहा है। कार को नदी से निकालने के लिए क्रेन को भी मौके पर बुलाया गया है। साथ ही मृतकों में 3 युवक व 6 महिलाएं शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button