राज्य
गुजरात के डांग में 50 से अधिक यात्रियों को ले जा रही बस खाई में गिरी, 2 की मौत, कई घायल
डांग. गुजरात (Gujarat) के डांग जिले (Dang District) में सापुतारा (Saputara) के पास एक बस खाई में गिर गई। जिसमें दो की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बस का टायर फटने से यह हादसा हुआ है।
गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा, “डांग जिले के सापुतारा के पास 50 से अधिक यात्रियों को ले जा रही एक बस खाई में गिर गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई। बचाव अभियान जारी है। टायर फटने से हुई दुर्घटना में कई घायल हो गए।”
हर्ष संघवी ने बताया कि, बस दुर्घटना में दो महिला यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 50 यात्रियों को बचा लिया गया है।