तेज रफ्तार स्कूल बस जीटीबी एन्क्लेव के पास पलटी, 4 बच्चे घायल, परिजन परेशान
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के जीटीबी एन्क्लेव इलाके में मंगलवार की दोपहर एक स्कूल वैन पलट गई। स्कूल वैन पलटने से उसमें सवार चार बच्चे घायल हो गए। एक-दो को गंभीर चोटें आई हैं। जिस समय बस पलटी उस समय बस में कुल 14 बच्चे सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस समय बस पलटी उस समय बस की रफ्तार काफी तेज थी। बस ड्राइवर बस को तेज गति से चला रहा था, इसी तेज गति की वजह से ये हादसा हुआ है। बस पलटने से घायल होने वाले बच्चों के नाम निशांत, ओम, निहारिका और हितिका है।
ये सभी बच्चे ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल विवेक विहार स्कूल के हैं। नमिता जोशी, प्रधानचार्य ग्रीनफील्ड स्कूल, विवेक विहार का कहना है कि अभिभावकों ने निजी वैन की हुई थी, हादसे की सूचना मिलते ही स्कूल के शिक्षक जीटीबी अस्पताल पहुंचे। हादसे में 4 बच्चे घायल हुए हैं, इसमें एक बच्चे को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। स्कूल प्रबंधन अभिभावकों के साथ है।