श्रीलंका ने पाकिस्तान के सामने रखा 342 रन का टारगेट, शतक से चूके दिनेश चांदीमल
नई दिल्ली : श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गाले में खेला जा रहा है। इस मैच के चौथे दिन श्रीलंका की दूसरी पारी समाप्त हो गई। इस तरह पाकिस्तान के सामने अब जीत के लिए विशाल लक्ष्य है, जिसे चौथी पारी में हासिल करना पाकिस्तान के लिए मुश्किल काम है। श्रीलंका की दूसरी पारी 337 रन पर ऑल आउट हुई और इस तरह पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 342 रन का टारगेट है।
श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में सर्वोच्च स्कोरर दिनेश चांदीमल थे, जो 94 रन बनाकर नाबाद लौटे। प्रभात जयसूर्या के आउट होने की वजह से वे नॉन स्ट्राइक पर खड़े रहे और शतक से चूक गए। हालांकि, उन्होंने अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया था, क्योंकि एक समय लग रहा था कि टीम 300 के आसपास भी नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन उन्होंने एक छोर संभाले रखा और टीम को 337 रन तक पहुंचाने में मदद की।
पाकिस्तान के पास इस विशाल स्कोर का पीछा करने के लिए काफी समय है, क्योंकि मुकाबले के चौथे दिन का खेल जारी है। पहले सत्र के पहले ही घंटे में पाकिस्तान की टीम को बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा। ऐसे में पाकिस्तान के पास 342 रन बनाने के लिए कम से कम 175 ओवर हैं। पाकिस्तान की टीम बिना जोखिम उठाए खेले तो मुकाबला जीत सकती है, लेकिन अंतराल पर विकेट खोए तो मैच मेजबानों के पक्ष में होगा।
इस मुकाबले की बात करें तो श्रीलंका की टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। हालांकि, टीम 222 रन पर ढेर हो गई थी। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में कप्तान बाबर आजम के शतक के दम पर 218 रन बनाए। एक समय लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम 150 रन से पहले ऑलआउट हो जाएगी, लेकिन आखिरी विकेट के लिए कप्तान बाबर आजम और नसीम शाह ने 70 रन जोड़े थे। हालांकि, श्रीलंका की टीम को पहली पारी के आधार पर महज 4 रन की बढ़त मिली।