टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

कोविड टीकों के विकल्प के तौर पर अभी कोई दवा नहीं विकसित हुई : सरकार

नई दिल्ली: सरकार ने मंगलवार को संसद में कहा कि ऐसी कोई दवा नहीं विकसित की गई है जिसे एलोपैथी और होम्योपैथी दवाओं या कोविड-19 के खिलाफ दिए जा रहे टीकों के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके। आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।

उनसे सवाल किया गया था कि क्या किसी भी विकसित औषधि का उपयोग एलोपैथी और होम्योपैथी दवाओं या कोविड-19 की रोकथाम के लिए दिए जा रहे टीकों के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके जवाब में सोनोवाल ने कहा कि अभी ऐसी कोई दवा नहीं विकसित की गई है। उन्होंने कहा कि आयुष मंत्रालय ने सभी आयुष प्रणालियों का उपयोग करके कोविड-19 जैसे संक्रामक रोगों पर काबू के लिए विभिन्न पहल एवं उपाय किए हैं।

Related Articles

Back to top button