आशीष कुमार चौहान बने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के संस्थापकों में से एक रहे आशीष कुमार चौहान को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक बनाने का निर्णय लिया गया है। इस पद पर वह विक्रम लिमये का स्थान लेंगे। विक्रम लिमये का कार्यकाल 15 जुलाई को समाप्त हो गया था। लिमये ने विस्तार की मांग नहीं की, हालाँकि वह पुनर्नियुक्ति के योग्य थे।
आशीष चौहान की नियुक्ति को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मंजूरी दे दिया है। इस तरह अब वे देश के सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज में महत्वपूर्ण पद पर आसीन होंगे। आशीष कुमार चौहान वर्तमान में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक हैं और इस पद पर उनका कार्यकाल नवंबर 2022 में समाप्त हो रहा है।
गौरतलब है कि आशीष कुमार चौहान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के संस्थापकों में से एक हैं। उन्होंने 1992 से 2000 तक एनएसई में काम किया था। उन्होंने एनएसई में काम करते हुए भारत की पहली पूरी तरह से स्वचालित स्क्रीन-आधारित ट्रेडिंग सिस्टम और पहला वाणिज्यिक उपग्रह संचार नेटवर्क स्थापित किया था।
आशीष कुमार चौहान का परिचय :
आईआईटी बॉम्बे से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक और आईआईएम कलकत्ता से पीजीडीएम करने वाले आशीष चौहान ने टोरंटो, कनाडा में रायर्सन विश्वविद्यालय में अतिथि प्रोफेसर के रूप में भी कार्य किया। उन्हें भारत में आधुनिक वित्तीय डेरिवेटिव का जनक माना जाता है। उन्होंने 1991 में आईडीबीआई में एक बैंकर के रूप में अपना करियर शुरू किया था।आशीष कुमार चौहान उन पांच-सदस्यीय टीम का हिस्सा थे जिसने 1993 में एनएसई की स्थापना की थी।वह निफ्टी इंडेक्स के निर्माता हैं।