राज्यराष्ट्रीय

अमरीका में भारत की दो डॉक्टर बहनों डॉ स्मिता जोशी और डॉ शुक्ला रावल का सम्मान

नई दिल्ली । अमरीका की राजधानी वाशिंगटन ड़ीसी के ऐतिहासिक केपिटोल हिल में अप्रवासी भारतीयों द्वारा आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव समारोह में भारत की दो डॉक्टर बहनों डॉ स्मिता जोशी और डॉ शुक्ला रावल को बच्चों में टाईप वन डायबिटीज़ और महिलाओं के स्तन कैंसर के लिए वैश्विक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाने और गुजरात के जनजातीय क्षेत्रों में समाज सेवा के उल्लेखनीय कार्यों और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया ।

दोनों बहनों ने यह पुरस्कार अपने दादा स्वर्गीय डॉ वासुदेवभाई जे रावल और पिता डॉ अनिलभाई रावल और अपनी माँ को समर्पित किया, जिन्होंने उन्हें सिखाया कि जीवन में “जो भी कमाओं उसका एक अंश पुनः समाज को भी वापस दें।”

समारोह में अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू,
मार्टिन लूथर किंग के भतीजे, आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर जसवन्त भाई पटेल और उपाध्यक्ष अशोक भट्ट ,यूएसए में 75 से अधिक भारतीय संगठन के प्रतिनिधि गण आदि मौजूद थे।

इस मेगा कार्यक्रम में ज़ूम के माध्यम से भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुखभाई मंडाविया भी जुड़े ।उन्होंने प्रवासी भारतीयों को आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रधान मंत्री नरेंद्रभाई मोदी द्वारा दिए गए संदेश की जानकारी दी और समारोह की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएँ भी प्रेषित की।

Related Articles

Back to top button