स्पोर्ट्स

कप्तान शिखर धवन ने कहा- युवाओं ने जीता दिल, मुझे अपनी टीम पर गर्व है

नई दिल्ली : तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली 119 रन की जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। धवन ने युवा खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने काफी मैच्योर प्रदर्शन करके दिखाया है।

शुभमन गिल के 98 और कप्तान धवन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने बारिश से बाधित मैच में 36 ओवर में 3 विकेट खोकर 225 रन बनाए। इसके जवाब में सिराज, ठाकुर और चहल के 4 विकेट की बदौलत भारत ने बुधवार को वेस्टइंडीज को डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 119 रन से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

शिखर धवन ने मैच खत्म होने के बाद कहा, ”मुझे लगता है कि लड़के युवा हैं। लेकिन काफी मैच्योरिटी के साथ खेले। जिस तरह से उन्होंने फील्ड में अपने आपको संभाला उस पर मुझे गर्व है। हमारे लिए अच्छा संकेत है। मैं अपने फॉर्म से खुश हूं। मैं इस फॉर्मेट को काफी लंबे समय से खेल रहा हूं। मैंने जिस तरह से पहले वनडे में खेला उससे मैं खुश था और आज भी मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। जिस तरह से उसने 98 रन बनाए वो देखना अद्भुत था।”

उन्होंने आगे कहा, ”जिस तरह से सभी लड़कों ने रिऐक्ट दी, वह बहुत ही अद्भुत था। वह मैच्योर दिखे। हम यहां आकर खुद को भाग्यशाली महसूस करते हैं, हम दर्शकों के शुक्रगुजार हैं। वे हमें और ज्यादा पापुलर बनाते हैं। मुझे अपनी गेंदबाजी यूनिट पर गर्व है, उन्होंने अपना शत प्रतिशत दिया। जिस तरह से सिराज ने वो दो विकेट लिए, और जिस तरह से शार्दुल और अन्य ने गेंदबाजी की।”

Related Articles

Back to top button