देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी टीम के प्लेयर्स चुनने शुरू कर दिये हैं। इसके तहत नयी सीएम टीम की सचिवालय में तैनाती भी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री बहुत सोच समझकर और काफ़ी परीक्षण के उपरांत ईमानदार पारदर्शी छवि के अफसरों को अपनी टीम में जगह दे रहे हैं। मुख्यमंत्री की नयी टीम में तीन एडिशनल सेक्रेटरी ललित मोहन रायाल व नवनीत पांडे के साथ ही जगदीश चंद्र कांडपाल जैसे अफसरों को मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात कर एक बड़ा संदेश दिया है। साथ ही इन तमाम चर्चाओं पर कि मुख्यमंत्री अपनी टीम नहीं तय कर पा रहे हैं पर विराम भी लगाया है।
शांत स्वभाव के मृदुभाषी व्यक्तित्व वाले मुख्यमंत्री धामी बेहद सोच समझकर और कई वरिष्ठ अफसरों की राय से निर्णय ले रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी ने जिन अफसरों को मुख्यमंत्री सचिवालय में तैनाती दी है इससे मुख्यमंत्री ने एक बहुत बड़ा संदेश भी दिया है कि सरकार पारदर्शी जनहित व लोक कल्याण को ही प्राथमिकता देगी।
धामी पार्ट वन में ही मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में गैर जरूरी लोगो की एंट्री पर बैन लगा दिया था और अब ईमानदार पारदर्शी अफसरों को अपनी टीम में लाकर मुख्यमंत्री धामी ने एक बड़ा संदेश भी दे दिया है। सूत्र बताते हैं कि जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भी बड़े चौंकाने वाले फैसले ले सकते हैं। मुख्यमंत्री धामी स्पष्ट कर चुके हैं कि उनका शासन जनहित लोक कल्याण व पारदर्शी होगा।
हालांकि समय-समय पर मुख्यमंत्री के विरुद्ध या सरकार के विरुद्ध कोई मुद्दा ना होने पर केवल अफवाहों व अटकलों का बाज़ार गर्म किया जाता रहता हैं। हालांकि मुख्यमंत्री अपने सरल स्वभाव व स्माइली फ़ेस से सारे विरोधियों को चित कर देते हैं।