राष्ट्रीय

बैन के बावजूद भी स्नैपडील ने बेची मैगी, CEO और को-फाउंडर के खिलाफ FIR दर्ज

maggi-जयपुर. राजस्थान ई-कॉमर्स करने वाली स्नैपडील कंपनी के मुख्यकार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कुणाल बहल और को-फाउंडर रोहित बंसल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

दरअसल, ये एफआईआर मैगी बेचने को लेकर कराई गई है. आरोप है कि मैगी पर रोक होने के बावजूद भी इसे राजस्थान समेत पांच राज्यों में 7 जून से 30 अक्टूबर के बीच ऑनलाइन बेचा गया है.

स्नैपडील के सीईओ कुणाल बहल और को-फाउंडर ललित शर्मा के खिलाफ जयपुर के एक वकील की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए धारा 272 (मिलावटी खाने-पीने की वस्तु बेचने), 420 (धोखाधड़ी), 120-बी (अपराध की साजिश) और 273 (सेहत के लिए नुकसानदेह खाना-ड्रिंक) के तहत मामला दर्ज किया है.

मैगी पर रोक होने के बावजूद भी स्नैपडील ऑनलाइन मैगी नूडल्स को बेचती रही, जिसको लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है.

गौरतलब है कि पिछले साल उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में मैगी नूडल्स के लिए गए नमूने में सीसे की मात्रा तय सीमा से अधिक पाए जाने के बाद मई-जून में मैगी की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि बॉम्बे हाईकोर्ट ने मैगी की बिक्री से रोक हटा दी है, जिसके बाद इसे दोबारा बाजार में उतारा गया.

 

Related Articles

Back to top button