टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव पर बोले जयराम रमेश; मैं अपनी ‘औकात समझता हूं’

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) के लिए घमासान तेज हो गया है। राजस्‍थान के सीएम अशोक गेहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) के रेस से बाहर होने के बाद लगातार नए-नए नाम उभर रहे हैं। इसी बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने मीडिया से बातचीत में अध्यक्ष पद चुनाव पर अन्य संभावित उम्मीदवारों पर भी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा, हालांकि, जब उनसे सवाल किया कि क्या कभी उन्होंने चुनाव लड़ने पर विचार किया, तो इसपर उन्होंने जवाब दिया, ‘मैं अपनी सीमाएं जानता हूं। मैं अपनी औकात समझता हूं।’

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) को लेकर गुरुवार देर रात जी-23 ग्रुप (G-23 Group) के कुछ अहम नेताओं ने आनंद शर्मा के घर मीटिंग (Anand Sharma’s house meeting) की। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के आखिरी दिन से ऐन पहले इन नेताओं की मुलाकात ने तमाम सियासी अटकलों (political speculation) को जन्म दिया है।

गौरतलब है कि दिन में जी-23 के ही एक नेता मुकुल वासनिक का नाम भी इस पद के लिए उछल चुका है। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस से अशोक गहलोत के हटने के बाद शशि थरूर और दिग्विजय सिंह का नाम प्रमुख रूप से शामिल है। कांग्रेस अध्यक्ष पद पर दावेदारी के लिए रोज नामों की सूची बढ़ती या घटती जा रही है। इसी बीच पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने साफ कर दिया है कि वह अध्यक्ष पद की रेस में नहीं है, क्योंकि वह अपनी ‘औकात’ समझते हैं। इधर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद बता चुके हैं कि वह पार्टी के शीर्ष पद के उम्मीदवार नहीं है। इसी बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने शुक्रवार को ‘संभवत:’ नामांकन दाखिल करने की बात कही है।

गहलोत ने रेस से बाहर होने का ऐलान कर दिया है और दिग्विजय ने एंट्री की बात कही है। मौजूदा स्थिति को देखें, तो चुनाव थरूर बनाम दिग्विजय की ओर बढ़ता दिख रहा है। लेकिन एक और वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल की तरफ से फॉर्म लिए जाने के बाद उनके नाम को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं। साथ ही गुरुवार को वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की उम्मीदवारी को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।

Related Articles

Back to top button