पत्नी से झगड़ा कर रहा शख्स पुलिस बुलाने पर घर से भागा, सुबह नाले के पास मिली लाश
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में पत्नी से झगड़ा कर रहे शख्स को समझाने के लिए उसके भाई ने पुलिस बुलाई तो वह घर से भाग खड़ा हुआ। शनिवार सुबह नाले के पास से उसकी लाश मिली। युवक के सिर से खून रिस रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
शाहजहांपुर के रामचंद्र मिशन क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौढेरा के दनियापुर गांव के पास खन्नौत नदी के किनारे नाले से 38 वर्षीय अखिलेश का शव बरामद किया गया है। अखिलेश रौसरकोठी गांव का रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को अखिलेश का पत्नी लक्ष्मी के साथ किसी बात पर विवाद हो गया था।
नाराज होकर अखिलेश ने घर में तोड़फोड़ कर माहौल बिगाड़ दिया था। अखिलेश के भाई ने डायल 112 को मौके पर बुलाया था, जिससे डरकर अखिलेश भाग गया। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने नाले में शव पड़ा होने की जानकारी पुलिस को दी। शव की शिनाख्त अखिलेश के तौर पर परिजनों ने की।
अखिलेश के सिर पर चोटों के निशान थे। खून रिस रहा था। मौके पर थाना राम चंद्र मिशन के उपनिरीक्षक महेश सिंह ने पहुंचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अखिलेश के पत्नी लक्ष्मी और दो लड़कियां हसमुखी और नंदिनी हैं।