राज्यराष्ट्रीय

पाकिस्तान को डिजिटल स्ट्राइक की मार , भारत ने की बड़ी कार्यवाही

भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ डिजिटल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को संदेश दे दिया है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और सोशल मीडिया पर भारत विरोधी अभियान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । चाहे ट्विटर हो , फेसबुक हो, यूट्यूब हो या कोई अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म भारत के खिलाफ जहर उगलने की आजादी पाकिस्तान को किसी कीमत पर नहीं दी जाएगी और इसीलिए भारत सरकार ने एक बड़ा निर्णय करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ डिजिटल स्ट्राइक को अंजाम दिया है।

भारत में पाकिस्तान की शहबाज सरकार के खिलाफ इस ‘डिजिटल स्ट्राइक’ के बड़े मायने हैं क्योंकि हाल ही में पीएफआई पर पांच साल के बैन के विरोध में पाकिस्तानी दूतावास की तरफ से ट्वीट किया गया था। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कनाडा में स्थित दूतावास ने इस कार्रवाई पर भारत का विरोध किया और पीएफआई के समर्थन में बातें कही थी। माना जा रहा है कि इस वजह से भारत में पाकिस्तान सरकार का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट बैन किया गया है, हालांकि अभी ट्विटर के ऑफिशियल स्टेटमेंट का इंतजार है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कनाडा में स्थित दूतावास के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट, जो पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के समर्थन में था, खूब वायरल हुआ था। रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान महावाणिज्य दूतावास वैंकूवर के आधिकारिक हैंडल ने प्रतिबंधित पीएफआई के समर्थन में ट्वीट किया था। यही नहीं आपत्तिजनक ट्वीट के साथ इसमें पाकिस्तान विदेश मंत्रालय और पाक सरकार को टैग भी किया गया। सोशल मीडिया पर इस ट्वीट के खिलाफ लोगों ने काफी गुस्सा निकाला। इन्हीं कारणों से भारत सरकार इस समय इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी एक्ट और अन्य कानूनों के जरिए साइबरस्पेस को भारत के हितों के खिलाफ यूज ना होने देने के लिए मिशन मोड में आ गई है। और यह सही भी है क्योंकि भारत के खिलाफ एक अलग प्रकार का पररसेप्शन पूरी दुनिया में क्रिएट करवाना कहीं से भी किसी देश या संगठन के लिए जायज नही है।

आजादी मिलने के 75 वर्षों तक ऐसे भारत विरोधी देशों और संगठनों के मंसूबे लगातार मजबूत होते रहे क्योंकि उनके खिलाफ कोई सशक्त और निर्णायक कार्यवाही नहीं की गई लेकिन अब मोदी सरकार के नेतृत्व में मूल सर्जिकल स्ट्राइक भी होता है और डिजिटल स्ट्राइक भी एक वास्तविकता बन गई है।

Related Articles

Back to top button