फीचर्डराष्ट्रीय

इस पाकिस्तानी नंबर पर ‘उस्ताद’ को फोन किया था पठानकोट हमले के आतंकियों ने

pak-phones_650x400_51452236624नई दिल्ली: पठानकोट एयरफोर्स बेस पर हमला करने वाले आतंकवादियों के पाकिस्तानी हैंडलर ‘उस्ताद’ का फोन नंबर मिल गया है, जिस पर उन्होंने भारतीय सीमा में दाखिल होने के बाद कॉल किया था। इस नंबर के अलावा एक और पाकिस्तानी फोन नंबर भी सामने आया है, जो आतंकवादियों में से एक की मां का हो सकता है।

अंग्रेज़ी दैनिक ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ में इंटेलिजेंस ब्यूरो के हवाले से प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, पहला नंबर +92-3017775253 एक आतंकवादी की मां का हो सकता है, जिसने एयरफोर्स बेस पर हमला करने से पहले अपनी मां को फोन किया था। दूसरा नंबर +92-3000597212 आतंकवादियों के पाकिस्तान में बैठे हैंडलर का हो सकता है।

टैक्सी ड्राइवर एकागर सिंह और गुरदासपुर के अगवा किए गए एसपी सलविंदर सिंह के जौहरी मित्र राजेश वर्मा के फोन से इन दोनों नंबरों पर कॉल किए गए थे। पहली कॉल 31 दिसंबर को रात 9:12 बजे ड्राइवर एकागर सिंह के फोन से +92-3000597212 पर की गई थी, जिसके दौरान आतंकवादी बार-बार किसी ‘उस्ताद’ का ज़िक्र कर रहे थे।

इसी नंबर पर किए गए एक अन्य कॉल में पाकिस्तान में बैठा हैंडलर एयरबेस पर हमले में देरी के लिए आतंकवादियों पर गुस्सा कर रहा था।

स्मार्टफोन ऐप ‘ट्रूकॉलर’ के मुताबिक +92-3000597212 पाकिस्तान के किसी ‘फ़ैज़न कैंट’ का है, जबकि दूसरा नंबर +92-3017775253 किसी मौलाना के नाम दर्ज है। अब भारतीय एजेंसियां इन नंबरों की कॉल डिटेल के जरिये आतंकवादियों की पहचान में जुटी हैं।

 

Related Articles

Back to top button