राष्ट्रीय

PM मोदी ने विवेकानंद को समर्पित कार्यक्रम के लिए युवाओं से मांगे सुझाव

98628-tumblrnugvsqjruc1uff7xro1500नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले साल जनवरी में छत्तीगढ़ में स्वामी विवेकानंद को समर्पित राष्ट्रीय युवा महोत्सव पर युवाओं से सुझाव मांगे। आकाशवाणी पर प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती है। मेरे जैसे इस देश के कोटि-कोटि लोग हैं जिनको स्वामी विवेकानंद जी से प्रेरणा मिलती रही है ।साल 1995 से 12 को जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती को एक राष्ट्रीय युवा महोत्सव के रूप में मनाया जाता है । इस वर्ष ये 12 जनवरी से 16 जनवरी तक छत्तीसगढ के रायपुर मे होने वाला है। उन्होंने कहा कि इसमें विषय आधारित कार्यक्रम होता है और मुझें जो जानकारी मिली कि इस बार उनका विषय ‘कौशल विकास एवं सौहार्द पर भारतीय युवा’ है और यह बहुत बढिया विषय है । 

मुझे बताया गया कि सभी राज्यों से, हिंदुस्तान के कोने-कोने से, 10 हजार से ज्यादा युवा इकट्ठे होने वाले हैं एक लघु भारत का दृश्य वहां पैदा होने वाला है युवा भारत का दृश्य पैदा होने वाला है प्रधानमंत्री ने कहा,‘ इस कार्यक्रम में एक प्रकार से सपनों की बाढ़ नजर आने वाली है, संकल्प का एहसास होने वाला है इस युवा महोत्सव के संबंध में क्या आप मुझे अपने सुझाव दे सकते हैं?’’ मोदी ने कहा, ‘मैं खास कर के युवा दोस्तों से आग्रह करता हूं कि मेरी जो नरेन्द्र मोदी एप्प है उस पर आप मुझे सीधे अपने विचार भेजिए। मैं आपके मन को जानना समझना चाहता हूं ताकि यह राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रकट हो, मैं सरकार में उसके लिए उचित सुझाव भी दूंगा, सूचनाएं भी दूंगा। मैं आपके विचार जानने काइंतजार करूंगा ।’

Related Articles

Back to top button