फीचर्डराष्ट्रीय

कश्मीर में एलईटी का आतंकवादी ढेर

cmanderश्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। मारा गया आतंकवादी विदेशी नागरिक हैं। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि पाकिस्तानी नागरिक व लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का कमांडर उमर गुरुवार सुबह हशरू गांव में मारा गया। उन्होंने कहा  ‘‘मारा गया आतंकवादी चादुरा पुलिस थाने के प्रभारी की हत्या में शामिल था।’’अधिकारी ने बताया  ‘‘हशरू गांव में मुठभेड़ 1० घंटे तक चली। सुरक्षा बलों ने ज्ञात सूचना के आधार पर गांव के एक घर को घेर लिया था  जिसमें आतंकवादी छुपा हुआ था। आत्मसमर्पण को चुनौती देते हुए आतंकवादी ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं  और अंत: मारा गया।’’ थाना प्रभारी शबीर अहमद की मौत और उनके  दो सुरक्षा गार्डों को उस वक्त चोटें आई थी  जब दो दिसंबर को चादुरा बाजार में आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक अब्दुल गनी मीर ने संवाददाताओं को बताया कि एलईटी आतंकवादी पुलिस अधिकारी की हत्या में शामिल था।

Related Articles

Back to top button