स्टेट बैंकों के सहयोगी बैंकों की हड़ताल, 1000 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित
रायपुर. छत्तीसगढ़ ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर स्टेट सेक्टर एम्प्लाइज एसोसिएशन की हड़ताल का व्यापक असर देखा गया.
कर्मचारियों की हड़ताल पर जाने की वजह से शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर और स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद में कामकाज पूरी तरह से बंद रहा.
अन्य कई बैंकों में एसोसिएशन के कर्मचारी भी हड़ताल पर हैं. इस हड़ताल की वजह से करीब 1000 करोड़ रुपए के लेनदेन प्रभावित होने का अनुमान है.
गौरतलब है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्टेट बैंक के सहयोगी बैंकों के विलय का प्रस्ताव रखा गया है. इसी के विरोध में स्टेट बैंक के सभी सहयोगी बैंकों में आज कामकाज पूरी तरह से बंद है.
साथ ही नई कैरियर प्रोन्नयन योजना (सीपीएस) के विरोध में करीब 3,40,000 बैंककर्मी हड़ताल पर हैं. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पांच सहयोगी बैंकों की ओर से अपने-अपने कर्मचारी संघों के साथ किए गए समझौते का उल्लंघन किए जाने के विरोध में हड़ताल की गई है.
पांच सहयोगी बैंकों में हैं स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ बिकानेर एंड जयपुर और स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर.