स्पोर्ट्स

6 दिसंबर से शुरू हो रही है LPL, मलिक, मलान समेत स्टार खिलाड़ियों का दिखेगा जलवा

नई दिल्ली: श्रीलंका प्रीमियर लीग का आगाज जल्द ही होने वाला है. खबरों की मानें तो प्रतिष्ठित लीग की शुरुआत छह दिसंबर से होगी. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला जाफना किंग्स और गाले ग्लैडिएटर्स के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट में कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं.

लीग के सीईओ और फाउंडर अनिल मोहन ने कहा है, ‘श्रीलंका में लोगों को क्रिकेट बहुत पसंद है और हम अपने लोगों के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट एक्शन लेकर आ रहे हैं. श्रीलंका ने विश्व को कुछ बेहतरीन खिलाड़ी दिए हैं. एविन लुइस, कार्लोस ब्रैथवेट और जानेमन मलान जैसे खिलाड़ियों को शामिल कर हम इसकी लोकप्रियता बढ़ाएंगे. मुझे उम्मीद है कि तीसरा संस्करण पहले दो सत्रों की तरह सफल होगा.’

बता दें कि फैंस के बीच लोकप्रियता हासिल करने के लिए श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम को इस लीग का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है.

अनिल ने आगे कहा, ‘हमें ये बताने में खुशी हो रही है कि हमारे पास दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सनथ जयसूर्या और ‘स्विंग के सुलतान’ पाकिस्तानी गेंदबाज वसीम अकरम है. उनके आने से लीग को बढ़ावा मिलेगा और यह लीग विश्व स्तर पर फैलेगा. मैं लीग में श्रीलंका के प्रतिभाओं को देखने के लिए उत्साहित हूं.’

इस लीग ने पिछले दो सालों में अच्छी सलफलता हासिल की है . टूर्नामेंट ने कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया है. टूर्नामेंट में शोएब मलिक, डार्सी शॉर्ट समेत अन्य खिलाड़ी भी शामिल होने वाले हैं.

Related Articles

Back to top button