राष्ट्रीय
मोबाइल फोन के बढ़ते निर्यात पर PM मोदी ने जताई खुशी
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चालू वित्तवर्ष की अप्रैल-अक्टूबर अवधि के दौरान साल-दर-साल आधार पर फोन निर्यात दोगुना होने पर मंगलवार को खुशी व्यक्त की। मोबाइल फोन का निर्यात सात महीने के भीतर 5 अरब डॉलर के स्तर को पार कर गया। यह पिछले वर्ष की समान अवधि में भारत द्वारा कमाए गए 2.2 अरब डॉलर के दोगुने से भी अधिक है।
सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर के एक ट्वीट पर प्रधानमंत्री ने जवाब दिया, भारत निर्माण की दुनिया में लगातार प्रगति कर रहा है। चंद्रशेखर ने ट्वीट किया था, पीएमए नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शी पीएलआई योजना के कारण मोबाइल फोन निर्यात सात महीने के भीतर 5 अरब डॉलर के स्तर को पार कर गया है, जो पिछले साल की इसी अवधि में भारत के 2.2 अरब डॉलर के दोगुने से भी अधिक है।