फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

असम में उल्फा उग्रवादियों के धमाके में 3 जवान शहीद, 4 घायल

asom-terrorतिनसुकिया, असम : असम के तिनसुकिया जिले के पेंगरी इलाके में शनिवार को सेना और उल्फा के संदिग्ध आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद हो गए, जबकि 4 जवान घायल हैं. उन्हें अस्पताल भेजा गया है. बताया जा रहा है कि तिनसुकिया के डिगबोई इलाके में अभी सेना और उल्फा आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. उल्फा आतंकियों ने सेना की गाड़ी में आईईडी से ब्लास्ट किया. असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने हमले की निंदा की है. उन्होंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह के स्थिति के बारे में जानकारी दी. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि असम हमले पर गृह मंत्रालय अपनी नजर बनाए हुए हैं. राजनाथ सिंह ने शहीदों के लिए शोक जाहिर किया और घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.डीजीपी मुकेश सहाय के मुताबिक, अभी तक किसी आतंकी के मारे जाने की पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल मुठभेड़ जारी है. आर्मी चीफ दलबीर सिंह ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को हमले और मुठभेड़ के बारे में जानकारी दी है.

Related Articles

Back to top button