BCCI कर रहा संजू सैमसन को नजरअंदाज,इस देश से खेलने का ऑफर
नईदिल्ली : युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भारत के लिए गिने चुने मौकों पर ही खेलने को मिलता है। कभी उन्हें टीम में जगह नहीं मिलती तो कभी मिलने के बाद बेंच पर बैठाया जाता है। केरल के सैमसन ने 2015 में भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था। लगभग 7 साल लंबे अपने करियर में उन्हें सिर्फ 27 मैच खेलने का मौका मिला है। इस साल सीनियर खिलाड़ियों के आराम लेने की वजह से उन्हें ज्यादा मौके मिले हैं लेकिन फिर बाहर कर दिया गया है।
भारतीय टीम से नजरअंदाज किये जा रहे संजू सैमसन को आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने खेलने का ऑफर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आयरलैंड बोर्ड ने संजू सैमसन से संपर्क किया है। उन्हें गारंटी दी गई है कि वह टीम के सभी इंटरनेशनल मैच में हिस्सा रहेंगे।
संजू ने कथित तौर पर इस ऑफर को अस्वीकार कर दिया है। हालांकि उन्होंने आयरलैंड बोर्ड के प्रति आभार व्यक्त किया, सैमसन ने कहा कि वह केवल भारत के लिए खेल सकते हैं और कभी भी किसी अन्य देश का प्रतिनिधित्व करने वाले क्रिकेट खेलने की कल्पना नहीं कर सकते। हालांकि इस पर अभी तक किसी भी पक्ष से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
भारतीय टीम ने इस साल टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप खेला। दोनों में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इन दोनों टूर्नामेंट में संजू सैमसन को मौका नहीं मिला। इन दोनों के उन्होंने अभी तक 11 वनडे मैचों में 66 की औसत और 105 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं। वहीं 16 टी20 मैच में 21 की औसत और 135 की स्ट्राइक रेट 296 रन बनाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर उन्हें एक मैच में मौका मिला। फिर बांग्लादेश सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे।