T20 में शोएब मलिक का कमाल, क्रिस गेल के बाद ऐसा करने वाले महज दूसरे बल्लेबाज
नई दिल्ली : पाकिस्तान के सीनियर ऑलराउंडर शोएब मलिक इन दिनों लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में खेल रहे हैं। मलिक ने जाफना किंग्स की ओर से कोलंबो स्टार्स के खिलाफ सोमवार को 35 रनों की नॉटआउट पारी खेली और इस दौरान उन्होंने टी20 क्रिकेट में 12000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। टी20 क्रिकेट में शोएब मलिक से पहले महज एक बल्लेबाज है, जिसने 12000 रनों का आंकड़ा पार किया है और वह हैं क्रिस गेल। टी20 क्रिकेट में गेल के नाम रिकॉर्ड सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं। गेल ने 14562 रन बनाए हैं, वहीं शोएब मलिक के खाते में अब 12,027 टी20 रन हो गए हैं।
शोएब मलिक ने 26 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से नॉटआउट 35 रनों की पारी खेली। जाफना किंग्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 178 रन बनाए। शोएब मलिक ही जाफना किंग्स की ओर से बेस्ट स्कोरर रहे। जवाब में कोलंबो स्टार्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 172 रन ही बना पाई। कप्तान एंजलो मैथ्यूज ने 38 गेंद पर नॉटआउट 73 रन ठोके, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।
बेनी हॉवेल ने 20 गेंद पर 43 रन बनाए। इन दोनों के अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। शोएब मलिक लंबे समय से पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। एशिया कप 2022 फाइनल हारने के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उनके टीम में सिलेक्शन की बातें तो बहुत हुईं, लेकिन उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया।