Fifa World Cup: चला मेस्सी का जादू, क्रोएशिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा अर्जेंटीना
नई दिल्ली : स्टार फुटबॉल लियोनेल मेस्सी का वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने का सपना इस बार लगता है साकार हो जाएगा। फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल (1st Semifinal) मुकाबला अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच कतर के सबसे बड़े स्टेडियम लुसैल स्टेडियम पर खेला गया। अर्जेंटीना ने यह मैच 3-0 से जीतकर शानदार अंदाज में फाइनल में जगह बनाई। अर्जेंटीना की ओर से पहला गोल मेस्सी ने दागा जबकि बाकी दो गोल जुलियन अल्वारेज ने किए।
क्रोएशिया की टीम सेमीफाइनल मैच की शुरुआत से ही काफी दबाव में नजर आई और इसीलिए टीम ने कई गलतियां भी कीं, वहीं अर्जेंटीना ने शुरू से आक्रामक खेल दिखाया और इसका उन्हें फायदा भी मिला। मेस्सी ने 34वें मिनट में गोल दागकर अर्जेंटीना को 1-0 से बढ़त दिलाई, इसके बाद अल्वारेज ने 39वें मिनट में इस बढ़त को 2-0 कर दिया। मैच का आखिरी गोल 69वें मिनट में अल्वारेज ने ही ठोका।
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को अर्जेंटीना और फ्रांस या मोरक्को के बीच किसी एक टीम से होगा। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज देर रात फ्रांस और मोरक्को के बीच खेला जाना है। वहीं 17 दिसंबर को तीसरे स्थान के लिए मैच खेला जाएगा। क्रोएशिया तीसरे स्थान के लिए फ्रांस या मोरक्को से भिड़ेगा।