राष्ट्रीय

सर्दियों में 1 जनवरी से बंद होने जा रहे हैं Electric Water Heater, जानें इसके पीछे की वजह

नई दिल्ली : देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड (Cold) पड़ रही है। ऐसे में लोग इलेक्ट्रिक वाटर हीटर का इस्तेमाल करके पानी को गर्म करके नहाते हैं। बता दें कि ऊर्जा मंत्रालय द्वारा एक नोटिफिकेशन (Notification) में टेबल जारी किया गया है। इस टेबल के मुताबिक एक स्टार के रेटिंग (Single Star Rating Heater) वाले सभी वाटर हीटर के वैलिडेशन के बारे में बताया गया है। जिसके मुताबिक 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2025 तक 1 स्टार वाले इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर वैलिड नहीं रहेंगे।

मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, 6 लीटर से 200 लीटर कैपेसिटी वाले सिंगल स्टार यानी 1 स्टार वाले इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर (Electric Water Heater) अगले साल से लीगल नहीं होंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या है इन हीटर में? तो चलिए हम आपको बताते हैं। दरअसल, 1 स्टार रेटिंग वाले डिवाइस से ज्यादा बिजली की खपत होती हैं। जिसका असर लोगों के पॉकेट पर नजर आता है।

मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि स्टोरेज टाइप इलेक्ट्रिक वाटर हीटर के एनर्जी परफॉर्मेंस लेवल को अपग्रेड करने की जरूरत है। बता दें कि ऐसा करने से कम एनर्जी की खपत होगी। गौरतलब है कि यहीं कारण है कि सिंगल स्टार वाले इलेक्ट्रिक हीटर से बिजली का बिल ज्यादा आता है। अगर आप भी 1 स्टार वाले वॉटर हीटर का इस्तेमाल करते हैं तो ज्यादा स्टार वाले हीटर का इस्तेमाल करें ताकि कम बिजली की खपत में जल्दी पानी गर्म हो सके। जिसके आपका बिल आपके बजट में ही आएगा।

Related Articles

Back to top button