उत्तराखंड के तेज गेंदबाज दीपक धपोला ने मचाई सनसनी, रणजी मैच में लिए आठ विकेट
नई दिल्ली : उत्तराखंड के तेज गेंदबाज दीपक धपोला ने रणजी ट्रॉफी में अपनी दमदार गेंदबाजी से सनसनी मचा डाली। इस गेंदबाज ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में महज 35 रन देकर आठ विकेट झटके। धपोला की कातिलाना गेंदबाजी के चलते हिमाचल प्रदेश पहली पारी में महज 49 रनों पर ऑलआउट हो गया। हिमाचल प्रदेश की ओर से अंकित कलसी इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे, जो दहाई के आंकड़े पर पहुंचे, उन्होंने 26 रनों की पारी खेली।
हिमाचल प्रदेश के चार खिलाड़ी तो बगैर खाता खोले पवेलियन लौटे। हिमाचल के बल्लेबाजों में पवेलियन लौटने की जल्दी इस कदर थी कि पूरी टीम सर्फि 16.3 ओवर ही खेल सकी। इसके बाद उत्तराखंड के बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 295 रन बना लिए थे। आदित्य तारे 91 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं।
अभय नेगी भी दूसरे छोर से उनका बढ़िया साथ निभा रहे हैं। वह 48 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं। उत्तराखंड ने पहली पारी के आधार पर 246 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। हिमाचल प्रदेश के कप्तान ऋषि धवन ने 52 रन देकर तीन विकेट चटकाए हैं।