मिशेल स्टार्क ने दी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज को वॉर्निंग, गुस्से में नजर आया ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क काफी गुस्से में नजर आए जब उनकी गेंदबाजी के दौरान अफ्रीकी बल्लेबाज लगातार नॉक स्ट्राकर एंड पर अपनी क्रीज छोड़ रहा था। मिशेल स्टार्क ने इस दौरान उन्हें रुक कर वॉर्निंग भी दी। हालांकि वहां स्टार्क के पास उन्हें नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट यानि कि मांकडिंग करने का भी मौका था, मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यह घटना साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के 17वें ओवर की है। थूनिस डी ब्रुइन लगातार गेंद डलने से पहले क्रीज छोड़ रहे थे, ओवर की आखिरी गेंद जब स्टार्क लेकर आए तो भी वह गेंद डलने से पहले क्रीज से बाहर निकल गए। स्टार्क ने उस दौरान गेंद नहीं फेंकी और थूनिस डी ब्रुइन को घूरते हुए वॉर्निंग दे डाली। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज काफी गुस्से में नजर आ रहा था।
बात मुकाबले की करें तो बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में मेजबान टीम अपनी पकड़ मजबूत कर चुकी है। साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 189 रनों पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 575 रनों पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया के लिए 100वां टेस्ट खेल रहे डेविड वॉर्नर ने जहां दोहरा शतक जड़ा, वहीं ऐलेक्स कैरी ने 111 रनों की शानदार पारी खेली। पहली पारी के बाद मेजबानों ने 386 रनों की बढ़त हासिल की। चौथे दिन लंच तक मेहमान टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए हैं, वह अभी भी 266 रन पीछे हैं।