लखनऊ। जैद खान (3 गोल) के उम्दा स्टिकवर्क से लखनऊ स्पोर्ट्स काॅलेज ने स्थानीय चुनौती कायम रखते हुए राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक हाॅकी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में सैफई स्पोर्ट्स काॅलेज को एकतरफा 5-1 से मात देते हुए फाइनल में जगह बना ली।
फाइनल में लखनऊ स्पोर्ट्स काॅलेज की भिड़ंत कल सैफई स्पोर्ट्स हास्टल से होगी जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में वाराणसी को 3-0 से मात दी।
पद्मश्री मो.शाहिद सिंथेटिक हाॅकी स्टेडियम में लखनऊ स्पोर्ट्स काॅलेज से सूरज पाल ने 11वें मिनट में मिले पेनाल्टी स्ट्रोक पर गोल दागते हुए टीम का खाता खोला। दूसरे क्वाटर में गोल नहीं हो सका। तीसरे क्वाटर में सैफई स्पोर्ट्स काॅलेज से 39वें मिनट में आकाश यादव ने बराबरी का गोल दागा। वहीं लखनऊ स्पोर्ट्स काॅलेज से 41वें मिनट में जैद खान ने गोल दागा। यह गोल प्रतिद्वंद्वी टीम के फाउल के चलते मिले पेनाल्टी कार्नर पर हुआ। इसके बाद 45वें मिनट में राहुल राजभर ने गोल दागकर लखनऊ स्पोर्ट्स काॅलेज की बढ़त 3-1 कर दी। चौथे क्वाटर में जैद खान ने 46वें व 55वें मिनट में लगातार दो गोल दागते हुए लखनऊ स्पोर्ट्स काॅलेज को 5-1 से जीत दिला दी।
दूसरे सेमीफाइनल में सैफई स्पोर्ट्स हास्टल ने वाराणसी को एकतरफा 3-0 से मात दी। इस मैच में वाराणसी के खिलाड़ी कई शानदार मूव बनाने के बावजूद गोल नहीं दाग सके। सैफई स्पोर्ट्स हास्टल से विजय गोंड (दूसरा, 35वां मिनट) ने दो गोल जबकि अभिषेक यादव (52वां मिनट) ने एक गोल किया।
प्रतियोगिता का फाइनल सोमवार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा।