स्पोर्ट्स

डा.अखिलेश दास गुप्ता स्मारक यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 28 से

लखनऊ। भारतीय बैडमिंटन को नई दिशा देने वाले तथा देश को ओलंपिक में दो पदक सहित कई सुपर सीरीज विजेता प्लेयर्स के लिए माहौल बनाने वाले स्व.डा.अखिलेश दास गुप्ता की स्मृति में डा.अखिलेश दास गुप्ता स्मारक यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन आगामी 28 से 30 सितम्बर को होगा। यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अरुण कक्कड़ के अनुसार यह चैंपियनशिप गोमतीनगर स्थित बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में आयोजित होगी। पांच लाख की ईनामी राशि वाली इस चैंपियनशिप में राज्य भर के लगभग 200 प्लेयर्स भाग लेंगे। टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्स, पुरुष डबल्स, महिला सिंगल्स, महिला डबल्स व मिक्स डबल्स के मुकाबले आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि भारतीय बैडमिंटन संघ के पूर्व अध्यक्ष व यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन रहे डा. अखिलेश दास गुप्ता एक प्रख्यात राजनीतिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा लखनऊ के मेयर भी रहे है। 
स्वयमं एक पूर्व इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर्स रहे डा.अखिलेश दास गुप्ता ने कई राज्य बैडमिंटन टूर्नामेंटों के खिताब अपने नाम किए। वह बैडमिंटन एशिया कन्फेडरेशन (बीएसी) व बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्लूएफ) के भी सदस्य थे। भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष के तौर पर डा.अखिलेश दास गुप्ता के विजन व तैयार किए गए रोड मैप का ही नतीजा था कि स्टार शटलर साइना नेहवाल ने लंदन ओलंपिक-2012 में कांस्य व पीवी सिंधु ने रियो ओलंपिक में बैडमिंटन में महिला एकल का रजत पदक जीता। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन 28 सितम्बर को शाम चार बजे होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 30 सितम्बर को दोपहर दो बजे से खेला जाएगा जबकि पुरस्कार वितरण समारोह शाम चार बजे से आयोजित होगा।

Related Articles

Back to top button