ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने से पहले विराट कोहली ने शुरू की अलग तैयारी, पत्नी संग पहुंचे ऋषिकेश
मुंबई: भारतीय टीम फ़िलहाल न्यूज़ीलैंड (India vs New Zealand T20 Series) के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया टीम (India vs Australia Test Series) के साथ होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया के साथ भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इस टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia Test Series) के बीच 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। इसी सीरीज के लिए अब विराट कोहली ने कुछ अलग तरीके से तैयारी शुरू कर दी है। कोई भी खिलाड़ी किसी मैच से पहले नेट्स में प्रैक्टिस करते है। लेकिन, विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की तैयारियों के लिए एक अलग राह चुनी है। उन्होंने सबसे पहले अध्यात्म का सहारा लिया है।
हाल ही में किंग कोहली (Virat Kohli) अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ ऋषिकेश (Rishikesh) पहुंचे। वहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यात्मिक गुरु स्वामी दयानंद गिरि के दर पर मत्था टेका। ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले विराट कोहली मानसिक तौर पर खुद को फ्रेश करना चाहते है। इसलिए वह इस तरह की धार्मिक यात्रा कर रहे है। वैसे माना जा रहा है कि, विराट कोहली और उनकी पत्नी किसी धार्मिक अनुष्ठान के मकसद से ऋषिकेश पहुंचे हैं।
स्वामी दयानंद गिरि के आश्रम के जनसम्पर्क अधिकारी गुणानन्द रयाल के मुताबिक, ऋषिकेश पहुंचने के बाद विराट और अनुष्का ने सबसे पहले ब्रह्मलीन दयानंद सरस्वती की समाधि के दर्शन किए। उसके बाद गंगा घाट पर हुई आरती में हिस्सा लिया।मालूम हो कि, इससे पहले यह कपल वृंदावन गया था। यह उनकी दूसरी धार्मिक यात्रा है। वृंदावन में दोनों ने गुरु परमानंद जी का आशीर्वाद लिया था।