अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

ब्राज़ील में कोरोना से 299 की मौत, 7910 संक्रमित

रियो दे जेनेरियो। दक्षिण अमेरिकी देश ब्राज़ील में पिछले 24 घंटों के दौरान घातक कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के 1,074 नए मामले दर्ज किये गए है जिसके बाद देश कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,910 हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 58 संक्रमितों की मौत हो गयी है जिसके बाद यह आंकड़ा 299 पर पहुंच गया है। मंत्रालय ने गुरुवार रात कहा, “देश में अभी तक 7910 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है तथा अबतक 299 की मौत हो गयी है जो संक्रमित लोगों का 3.8 प्रतिशत है।”

उन्होंने बताया कि ब्राज़ील में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के 1000 नए मामले दर्ज किये गए है। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार इस खतरनाक वायरस से दुनिया भर में अब तक 50,230 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है और करीब 10 लाख से अधिक लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके है जबकि दो लाख लोग अभी तक ठीक भी हो गए है।

Related Articles

Back to top button