नई दिल्ली: क्या दिल्ली के रास्ते बांग्लादेशियों को आईएस (इस्लामिक स्टेट) में भेजने की साजिश हुई? दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। बांग्लादेशी रोहनियां मुस्लिमों को भारत के रास्ते भारतीय पासपोर्ट पर अरब देशों में भेजने वाले अंतरराष्ट्रीय रैकेट का पर्दाफाश हुआ है जिसके बाद जांच शुरू हो गई है।
एयरपोर्ट पुलिस ने किया पर्दाफाश
इस मामले का इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पुलिस ने पर्दाफाश किया। दिल्ली मॉड्यूल के सरगना शौकत समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में दो बांग्लादेशी नागरिक और एक एजेंट व कूरियर भी शामिल है। आरोपियों के पास से 27 पासपोर्ट बरामद किए गए जिनमें से दो फर्जी निकले, जबकि वीजा असली लगे हैं। बताया जाता है कि इस रैकेट ने दो साल में बांगलादेश से कोलकाता के रास्ते करीब 500 लोगों को अरब देश भेजा है।
अरब देशों के दूतावासों से वीजा
आरोपी पासपोर्ट में दिल्ली से अरब देशों के दूतावास से वीजा लगवाते थे। हवाला के जरिए हर पासपोर्ट का 1.5 लाख रुपये दिया जाता था। ऐसे ही मॉड्यूल हैदराबाद और कोलकाता में पकड़े गए हैं। हैदराबाद में पकड़े गए एक आरोपी पर आईएस के लिए लोगों को भेजने का आरोप है। कोलकाता पुलिस मामले कीजांच करने के लिए दिल्ली आ रही है।