सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के स्पेशल डीजी पश्चिम कमान महेश कुमार सिंघला ने सोमवार को सवा सौ किलोमीटर लम्बे भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर का दौरा किया। श्रीगंगानगर सेक्टर मुख्यालय से रवाना होकर श्रीकरणपुर क्षेत्र में नग्गी चैक पोस्ट पहुंचे।
यहां बटालियन के जवानों और अधिकारियों से बॉर्डर लाइन की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए सुझाव लिए। इसके बाद रायसिंहनगर बटालियन मुख्यालय पहुंचकर पिछले दिनों तस्करों से मिलीभगत के आरोप में पकड़े गए जवान अनिल कुमार के मामले की पड़ताल की।
यह आए सुझाव
-बॉर्डर पर तारबंदी के क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत कराई जाए। जहां पर जमीन कठोर है और पैरों के निशान नहीं बनते वहां की जमीन को खोदकर खुरदरा किया जाए।
-जीरो लाइन और तारबंदी के बीच कई जगह झाड़-झखाड़ और जंगली घास उगी हुई है। जो निगरानी में बाधा उत्पन्न करती है। इसे साफ कराया जाए।
-तारबंदी पर पहले की तरह छोटी घंटियां लगाने जैसी बारीक खामियों को दूर किया जाए।
-रात 1 से सुबह 3 बजे तक पंजाब से सटी सीमा की तरह तारबंदी में करंट छोड़ा जाए। साथ ही कैमरों से निगरानी शुरू कराई जाए।
-बॉर्डर पर आवारा पशुओं की बड़ी समस्या है। स्थानीय प्रशासन की मदद से खेतों में खुले घूमने वाले पशुओं को गोशालाओं को दिया जाए। यह पशु तारबंदी को भी नुकसान पहुंचाते हैं।
-करीब 11 किलोमीटर तक बॉर्डर पर सिंगल लेयर तारबंदी है। इसे डबल लेयर किया जाए।