अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

अमेरिका में कोरोना के 30000 पॉजिटिव मामले सामने आए: पेंस


मॉस्को। अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा है कि कुल 250000 अमेरिकी नागरिकों का कोरोना वायरस का टेस्ट कराया था जिसमें से 30000 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

श्री पेंस ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ पत्रकार वार्ता में कहा,“हर दिन ज्यादा से ज्यादा लोगों का टेस्ट किया जा रहा है और अब तक 254000 लोगों का टेस्ट किया गया है जिसमें से 30000 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।”

श्री पेंस ने कहा कि जिन लोगों का टेस्ट किया जा गया है उनमें से अधिकांश लोग ऐसे हैं जिनमें इसके लक्षण थे और जो सोचते थे कि उन्हें कोरोना वायरस हो सकता है।

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका में कम से कम 239 लोगों की मौत हो चुकी है

कोरोना वायरस से दुनियाभर में 11,737 लोगों की मौत हो गई। इस वायरस ने 164 देशों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे 277,106 संक्रमित हुए। इटली में 47,021 मामलों में से 4,032 लोगों की मौत दर्ज की गई जबकि 5,129 लोगों की सेहत में सुधार हुआ। चीन में 81,008 मामले सामने आए, इनमें से 3,255 लोगों की जान चली गई और 71,740 मरीज ठीक हुए। इटली और चीन के बाद सर्वाधिक ईरान में 1,556 मौत जबिक स्पेन में 1,326 और फ्रांस में 450 लोगों की मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button