व्यापार

बिना सुरक्षा धागे वाले 1,000 रुपये के नोट नहीं दें बैंक : आरबीआई

indian-currency-notes_650x488_51449207445नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ने बुधवार को कहा कि उसे 1,000 रुपये मूल्य के नोट बिना सुरक्षा धागे के जारी किए जाने के बारे में शिकायतें मिली हैं और बैंकों से ऐसा पाए जाने पर उसे नहीं जारी करने को कहा है।

रिजर्व बैंक के एक प्रवक्ता ने कहा, हमें नासिक स्थित करेंसी नोट प्रेस में छपे 1,000 रुपये मूल्य के नोट के संदर्भ में शिकायतें मिली हैं। होशंगाबाद स्थित सिक्योरिटी पेपर मिल द्वारा आपूर्ति किए गए कागज में सुरक्षा धागा नहीं है।

केंद्रीय बैंक ने मुंबई क्षेत्र के सभी बैंकों से ऐसे नोट पाए जाने पर उसे ग्राहकों को जारी नहीं करने को कहा है। साथ ही अगर ऐसे नोट लेकर ग्राहक आते हैं और अगर वे सही हैं तो उस नोट को बदला जाए।

Related Articles

Back to top button