राष्ट्रीयव्यापार

एटीएम फ्रॉड से बचने के लिए मुफ्त में बनवाएं नया डेबिट कार्ड

नई दिल्ली : सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपको फ्रॉड से बचाने के लिए बैंक नया चिप वाला एटीएम जारी कर रहा है। बैंक की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि वह ईएमवी चिप वाला डेबिट कार्ड जारी कर रहा है। ये नए कार्ड पुराने मैजिस्ट्रिप (मैग्नेटिक) एटीएम कार्ड के मुकाबले ज्यादा सेफ है। एसबीआई ने कुछ ही दिनों पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया है कि ईएमवी चिप कार्ड के लिए आवेदन करके धोखाधड़ी गतिविधियों से खुद को सुरक्षित रखें। ये कार्ड ज्यादा बेहतर है। ऐसे मुफ्त में बदलें अपना कार्ड- ग्राहकों को मैगस्ट्रिप कार्ड को ईएमवी कार्ड बदलवाने के लिए एसबीआई के होम ब्रांच पर जाना होगा। अगर ग्राहक चाहें तो इंटरनेट बैंकिंग के जरिए कार्ड बदलने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इंटरनेट बैंकिग का इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर ई-सर्विसेज टैब में एटीएम कार्ड सर्विस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद वे दिशा-निर्देश के हिसाब से प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। ईएमवी चिप वाले डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर एक छोटी चिप लगी होगी, जिसमें आपके खाते की पूरी जानकारी होती है, यह जानकारी इनक्रिप्टेड होती है, ताकि कोई इसके डेटा की चोरी न कर सके। ईएमवी चिप कार्ड में ट्रांजैक्‍शन के दौरान यूजर को सत्‍यापित करने के लिए एक यूनिक ट्रांजेक्‍शन कोड जनरेट होता है, जो वेरिफिकेशन को सपोर्ट करता है जबकि मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड में ऐसा नहीं होता।

Related Articles

Back to top button