जीवनशैली

पुरुषों का नहीं, महिलाओं का रक्षक है एस्ट्रोजेन हार्मोन

1-1433837093दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ महिलाओं के सेक्स हार्मोन नाम से प्रचलित एस्ट्रोजन हार्मोन केवल महिलाओं में फ्लू वायरस को घटाता है पुरुषों में नहीं। एक नए शोध में इसकी पुष्टि हुई है। अमरीका के जॉन्स हॉपकिन्स ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के अनुसार, यह सुरक्षात्मक हार्मोन महिलाओं के लिए बेहद अच्छा है यह प्राकृतिक तौर पर उनके अंदर होता है।

हाल ही में हुआ यह शोध बताता है कि एस्ट्रोजन एचआईवी, इबोला और हेपेटाइटिस जैसे वायरस की प्रकृति को प्रभावित करते हैं जिससे संक्रमण की गंभीरता कम होती है। शोधार्थियों के अनुसार, पुरुषों की कोशिकाओं में एस्ट्रोजन हार्मोन के लिए रिसेप्टर्स काफी कम होते हैं इसलिए यह हार्मोन पुरुषों में वायरस के प्रति लडऩे के लिए उतना प्रभावी नहीं होता है। यह शोध ऑनलाइन पत्रिका \’अमरीकन जर्नल ऑफ साइकोलॉजी\’ में प्रकाशित हुआ है।

Related Articles

Back to top button